संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बनगांव गांव में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे जमीन में नींव खोदने को लेकर दो पक्षों गंगाराम प्रजापति पुत्र जयराम प्रजापति व रामआसरे प्रजापति पुत्र बलिराम प्रजापति के बीच विवाद हो गया । इतने में रामआसरे , भुल्लुर प्रजापति , गप्पू प्रजापति व पंधारी प्रजापति पुत्रगण बलिराम प्रजापति निवासीगण -बनगांव थाना-पवांरा , जौनपुर ने गंगाराम प्रजापति व चन्दू प्रजापति पुत्रगण जयराम प्रजापति को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डण्डे व लात-घूंसों से मारे-पीटे और मारपीटकर भाग गये । घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मारपीट में घायल दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया भर्ती करवायी जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी । पुलिस ने गंगाराम प्रजापति की तहरीर पर उपरोक्त चारों के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मुकदमा दर्जकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान हेतु न्यायालय भेज दिया ।