जौनपुर : थानाध्यक्ष की शिथिलता के कारण निर्धारित समय के बाद भी कुछ लोग खोल रहे हैं दुकानें

संवाददाता : अर्जुन देव

डीएम के आदेश की हो रही है अवहेलना
पवांरा(जौनपुर)- लॉकडाउन के दौरान पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत सरायबीका व पवांरा बाजार में थानाध्यक्ष पवांरा की शिथिलता व लापरवाही के कारण निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रहती हैं और दुकानों पर भीड़ इकट्ठा रहती है और सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है । श्रीमान् जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह ने सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक दुकान खोलने का आदेश दिये हैं लेकिन 11 बजे के बाद भी कुछ दुकानदार दुकानें खोलकर डीएम के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं तथा इनको प्रशासन का कोई डर नहीं है । वहीं कुछ दुकानदार का कहना है कि यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया , पवांरा के अगल-बगल चाय व पान की दुकानें खुली रहती हैं और थानाध्यक्ष इन लोगों पर कार्रवाई नहीं करते हैं और हम लोग दुकान खोल देते हैं तो हम लोगों का बन्द करवा देते हैं ।
यहीं नहीं झुण्ड बनाकर लोग सड़कों पर टहल रहे हैं और लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं । अगर यही हाल रहा तो शहरों की भांति गांवों में भी कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ जायेगी ।