जौनपुर : थानाध्यक्ष के ऊपर नहीं पड़ रहा कोई प्रभाव

संवाददाता : अर्जुन देव
निर्धारित अवधि के बाद भी खुल रही हैं दुकानें
पवांरा(जौनपुर)- माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि जगह-जगह भीड़ एकत्रित न हो और सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे और कोरोना महामारी से निजात मिल सके । जिलाधिकारी जौनपुर श्रीमान् दिनेश सिंह ने जरुरतमंद चीजों की दुकानों को सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खोलने का आदेश दिये हैं । जिलाधिकारी का ये भी आदेश है कि लोग ज्यादा जरूरी हो तो तभी बाहर निकले अन्यथा न निकले ताकि सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे और बेवजह घर से बाहर न निकले न तो कहीं भीड़ लगाये ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके । लेकिन पवांरा थानाध्यक्ष की लापरवाही व उदासीनता के कारण थानाक्षेत्र के अन्तर्गत सरायबीका व रज्जूपुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक व किराने की दुकाने निर्धारित समय के बाद भी खुल रही हैं । कुछ दुकानदारों का कहना है कि थानाध्यक्ष की इन पर मेहरबानी चल रही है तभी इन लोगों की दुकानें खुली रहती हैं हम लोगों का मारपीट कर दुकान बन्द करवा देते हैं । लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष सै. हुसैन मुन्तजर अगर क्षेत्र में अधिक समय देते होते तो न तो लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती और न तो निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली रहती । अगर यही हाल रहा तो शहरों की भांति गांवों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जायेगी । माननीय प्रधानमंत्री के आदेशों पर पानी फिर जायेगा ।