जौनपुर : दीवानी न्यायालय में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जौनपुर। सैकड़ो की संख्या में वाद कारियों के पहुंचने पर उमड़ी भीड़ बन सकती है बीमारी का सबब। जौनपुर-दीवानी न्यायालय में मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता तथा उससे कई गुना संख्या में वादकारी दीवानी न्यायालय पहुंचे।कोर्ट के आदेश पर सिविल एवं क्रिमिनल दोनों मुकदमों की सुनवाई प्रारंभ हो चुकी है। इसके पूर्व जमानत पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई होती थी तब इतनी भीड़ नहीं थी लेकिन सोमवार को कोर्ट परिसर में भीड़ का अंबार था। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। बहुत से लोगों की थर्मल स्कैनिंग नहीं हो सकी और वे अंदर प्रवेश कर गए। तमाम बुजुर्ग अधिवक्ता एवं बुजुर्ग वादकारी जिनके लिए सख्त गाइडलाइंस है कि वे घर से बाहर इमरजेंसी में ही निकले उनको भी सुनवाई के कारण न्यायालय परिसर में आना पड़ा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बजाय कोर्ट में सुनवाई हुई। मात्र एक गेट खुला होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। रास्ता भी जाम था। विभिन्न क्षेत्रों से वादकारी आए हुए थे। 140 के आसपास कोरोना संक्रमित होने के बावजूद इतनी भारी संख्या में एक स्थान पर लोगों का इकट्ठा होना बड़े कोरोना विस्फोट का सबब बन सकता है। दीवानी न्यायालय से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। यदि त्वरित व प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो तमाम अधिवक्ताओं,वादकारियों, कर्मचारियों व न्यायिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से कोई नहीं रोक सकता और अगर दुर्भाग्यवश ऐसा हुआ तो महीनों न्यायालय चलना मुश्किल हो जाएगा।