जौनपुर : पर्यावरण संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी – जिलाध्यक्ष

मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर (सूरज विश्वकर्मा) । क्षेत्र में पर्यावरण दिवस के मौके पर जनपद जौनपुर की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के टीम ने जिलाध्यक्ष के सानिध्य में प्रतापगढ़ रोड पर स्थित गौरैयाडीह गांव में अपने स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। शुक्रवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जौनपुर की टीम ने जिलाध्यक्ष के स्कूल में पौधरोपण किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना और वातावरण को शुद्ध व प्रदूषण रहित करना हम सबकी जिम्मेदारी है इसी क्रम में जिला मीडिया प्रभारी सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि आओ हम सब मिलकर इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं संरक्षण करने का संकल्प करें। पेड़ लगाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। जिला मुख्य महासचिव आनंद कुमार ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर प्रमुख रूप में से जिलाध्यक्ष माघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला मुख्य महासचिव आनंद कुमार, जिला महासचिव महेश गुप्ता, तहसील प्रभारी प्रिंस दुबे, जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि गौतम, विवेक जायसवाल, जितेंद्र कुमार तथा अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद हुए।