जौनपुर : पुरानी रंजिश को लेकर हुई लठ्बाजी में युवक की मौत

जौनपुर। जनपद में हत्याओं का दौर रूकने का नाम ही नही ले रहा है। आज बदलापुर थाना क्षेत्र के गजाधपुर गांव में हुए दो पक्षो के विवाद में एक और युवक की जान चली गयी। युवक की मौत से गुस्साएं लोगो ने पुलिस पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की कीमत आज युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। इस मामले पर पुलिस के आलाधिकारी अभी तक चुप्पी साधे हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर के गजाधरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में करीब एक सप्ताह से मारपीट की वारदात हो रही है। आरोप है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले पर कोई ध्यान ही नही दिया। आज सुबह इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस वारदात में घायल राधेश्याम यादव को जिला अस्पताल भेजा जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान राधेश्याम की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद से ही पुलिस ने राधेश्याम पक्ष के सुरेन्द्र यादव को हिरासत में लेकर थाने बंद कर दिया। राधेश्याम के मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीण थाने पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करते हुए कई गम्भीर आरोप भी पुलिस पर लगाया है।