संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) जहां देश दुनियाभर में वैश्विक महामारी से हर कोई जूझ रहा है वहीं पर देश प्रदेश की सरकार कोरोना वायरस से जीतने के लिए एकमात्र विकल्प लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार को अपने राज्य के आलाधिकारियों से इसका अपने जिले क्षेत्र में कड़ाई से पालन कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिलास्तरीय अधिकारी भी अपने तरफ से जनता को जिले के हर तहसील, ब्लॉक, गांव और नगर में जाकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बार बार अपील कर रहें हैं और बार बार अपील कर रहें हैं कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें नहीं तो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जरूरत के सामान घर मंगवा सकतें हैं। अगर कहीं पर आप सब्जी मंडी और जरूरत के सामान लेने बाहर निकलें तो मास्क और दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान की खरीदारी करें फिर भी क्षेत्र के लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आए दिन पब्लिक लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं आखिर कब पब्लिक अपने मूल कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगें कब समझेंगे की जो भी कड़ाई प्रशासन द्वारा हो रहा है वह आपके और आपके परिवार के लोगों के जीवन बचाने के लिए अपने परिवार की चिंता छोड़ दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर रहें हैं।