जौनपुर : फर्जी विधायक पति बनकर लिंक ब्रांच सें पैसा ऐंठने की कोशिश

संवाददाता : जे पी यादव
मड़ियाहूं/जौनपुर। मडियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के मडियाहूँ बाजार में कोई अंजान व्यक्ति लोगो को फोन पर विधायक का पति बता कर पैसे मांग रहा है। ऐसा ही एक काल मडियाहूँ कस्बे के महेश चौरासियाँ के पास आया और फ़ोन पर दूसरी तरफ व्यक्ति ने कहा मै लीना मैडम का पति अपूर्व तिवारी हूँ इस तरह वो जितने भी वक्रांगी वाले थे उनकी जानकारी जानना चाहा लेकिन महेश चौरसिया ने आवाज पहचान लिया और इसकी सूचना विधायक लीना तिवारी को दी।

पूरा मामला मडियाहूँ कोतवाली क्षेत्र का है विधायक डॉ लीना तिवारी है कोई व्यक्ति उनका पति बनकर लोगो को ठगने की कोशिश कर रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन को दे दी है मामला बुधवार दोपहर का है अपूर्व तिवारी विधायक के पति है और मडियाहूँ के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है अगर कोई झांसे में आ जाता तो जरुर ही पैसे भेज देता। अपूर्व तिवारी मडियाहू पीजी कॉलेज के प्रबंधक है और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है मेरे नाम का इस्तेमाल करके पैसे माँगे जाने कें सम्बंध में अपूर्व तिवारी नें मड़ियाहू कोतवाली में प्राथना पत्र दिया। इसकी सूचना खुद विधायक ने दिया जिससे कोई भी उनके नाम से ठगा न जाये।