जौनपुर : बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन घायल

मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर (सूरज विश्वकर्मा) । थाना क्षेत्र के ग्राम गौरैयाडीह में बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गया। बताते हैं की ग्राम गौरैयाडीह के किंगरियान बस्ती में छोटी सी बात को लेकर बच्चों में आपस में कहासुनी हो गई देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बड़ों के बीच भी कहासुनी होने लगी और इसी बीच जमकर मारपीट भी हो गई जिसमें एक पक्ष से मोहम्मद सलमान पुत्र नूर मोहम्मद 19 वर्ष , सैफ अली पुत्र ताज मोहम्मद उम्र 20 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से सबलू पुत्र शाह मोहम्मद 34 वर्ष घायल हो गए , जिससे तीनों को गम्भीर चोटे आई परिजन तीनों को लेकर स्थानीय थाने पर पहुंचे जहां पुलिस की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें मोहम्मद सलमान और सैफ अली की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जबकि सबलू को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया।