खेतासराय/जौनपुर :- गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल क्षेत्र में बाइक चोरी का पर्याय बना गिरोह सरगना समेत खेतासराय पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। इनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद हुई। शनिवार को गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ही गरोठन गांव निवासी गौतम अपने साथियों संग पूर्वांचल के जिलों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। कई जिलों में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। जौनपुर में बाइक की चोरियां बढ़ीं तो पुलिस के माथे पर बल पड़ गए। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गौतम अपने घर में मौजूद है। टीम ने घेराबंदी कर धावा बोला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से ही चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर खुटहन थानांतर्गत तिघरा निवासी सचिन यादव प्रसाद, जौकाबाद निवासी विवेक कुमार यादव, आज़मगढ़ के खैरुद्दीनपुर पवई निवासी विकास यादव, टिकरी कलाँ निवासी जय हिंद कुमार को भी दबोच लिया गया। इन सभी के पास से सात अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई। बाद में सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, एसआई आशुतोष गुप्ता, एसआई अरुण पांडेय, कांस्टेबल वीरेंद्र, अमरनाथ, सत्येंद्र आदि शामिल रहे।