संवाददाता : मानिक चंद्र यादव
बदलापुर/जौनपुर :- स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव में सेना से अपनी सेवा पूर्ण करने के बाद भूतपूर्व सैनिक बृज केशर यादव अब समाज सेवा को अपना कर्तव्य मानते है।
एक तरफ जहां लोग कॅरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहे वही समाजसेवी बृजकेशर समाज सेवा का कोई मौका नही छोड़ रहे है। अवसर भी है बुद्धिजीवी, समाजसेवी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर भूखे,प्यासे लोगो की सेवा करें,ऐसा जिलाधिकारी दिनेश सिंह द्वारा कहा गया है ।
ताजा मामला बड़ेरी ग्राम सभा का है। एक बृद्ध अपने दुःख से कराह रही थी उनका इकलौता पुत्र किसी कार्य के सम्बंध में बैंगलोर गया था। लॉकडाउन के अनुपालन में वो आ न सका।
इस बात की भनक जैसे समाजसेवी बृजकेशर को लगी आनन -फानन में प्राइवेट वाहन बुक करके बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ बृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा गया। इस पुनीत कार्य का पूरे गाँव मे चर्चा का विषय बना हुआ है।