जौनपुर : मोटर साइकिल व मोपेड की आमने सामने भिड़ंत में अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत

संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर सुभाष नगर चौराहे के पास मंगलवार को देर रात करीब साढ़े नौ बजे के लगभग अपने घर से मुंगराबादशाहपुर बाइक से जाते समय सामने से आ रही मोपेड से हुई जोरदार भिड़ंत में मोपेड चालक अधेड़ की जहां मृत्यु हो गई वहीं बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के छबीलीपुर तरहठी गांव निवासी रमेश पटेल पुत्र विजय बहादुर 35 वर्ष अपने घर से मुंगराबादशाहपुर किसी कार्य से जा रहे थे जैसे ही इसकी बाइक सुभाष नगर चौराहे के पास पहुंची सामने से आ रहे मोपेड चालक इसी थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गाव निवासी फूल चंद यादव पुत्र राम मनोहर 55 वर्ष से जोरदार टक्कर हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर लाया गया। जहा फूल चन्द्र यादव को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल रमेश का प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। फूल चन्द्र के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।