जौनपुर : राशन की घटतौली करने से बाज नहीं आ रहा है पवांरा का कोटेदार

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- प्रदेश के मुखिया भले ही लॉकडाउन के समय गरीब मजदूरों के मसीहा हो और गरीब मजदूरों , श्रमिक को रुपये व राशन नि:शुल्क वितरित करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं । वहीं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने मंगलवार को पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिये हैं । जिलाधिकारी द्वारा सरकारी राशन की दुकान पर सोसल डिस्टेन्सिंग व मास्क लगाकर राशन वितरित करने के आदेश दिये गये हैं तथा अन्त्योदय , पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ,जॉबकार्ड धारक, मजदूरों व श्रमिकों को नि:शुल्क राशन बांटने का आदेश भी दिये हैं । लेकिन विकासखण्ड -मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत पवांरा गांव के कुछ राशन कार्ड धारकों द्वारा बताया गया कि पवांरा गांव का कोटेदार राशन वितरण में घटतौली करता है विरोध करने पर राशन नहीं देने की धमकी देता है । यहीं नहीं कोटेदार द्वारा मास्क लगाकर न तो राशन वितरित किया जा रहा है न तो सोसल डिस्टेन्सिंग बनाया जा रहा है ।