संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) पूरे देश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सरकार सख्त कदम और कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो दिशा निर्देश जारी किया गया है उसे राज्य सरकार कड़ाई से पालन कराने के लिए राज्य सरकार अपने आलाधिकारियों को आदेश जारी किया है। वहीं जौनपुर जिले के मुंगरा क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा पहले लॉकडाउन में इक्कीस दिन के दौरान एक दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में असमर्थ दिखाई दिए, इससे पहले निभापुर के बैंक में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए सूचना मिलते ही मय फोर्स के साथ पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। थाना क्षेत्र में प्रतिदिन कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है।
आज बुधवार को मुंगरा थाना से कुछ मीटर की दूरी पर यूनियन बैंक है जहां पर पब्लिक अपना बैंक कार्य करने के लिए आए थें बैंक के नीचे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इकट्ठे खड़े होकर पास पास बैठें हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहें थें वहां पर थाना के कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी जो ये सब देखने के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जिस पर सवाल खड़ा होता है कि जिले के आलाधिकारियों के सख्त आदेश के बावजूद थाना प्रभारी पर अधिकारियों का कोई खौफ नही है और क्षेत्र में किसी दिन यहां भी संक्रमित व्यक्ति मिल सकता है जिसके जिम्मेदार जिले के आलाधिकारी होंगे फिलहाल क्षेत्र की पुलिस कमाई करने में व्यस्त है।