संवाददाता : मानिक चंद्र यादव
बदलापुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सरोखनपुर निवासी एक कस्बा व्यापारी ने कस्बा लेखपाल और उसके साथियों पर शराब के नशे में घर में घुसकर अभद्रता करने का लगाया आरोप लगाया है । जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।कस्बा व्यापारी आकाश जायसवाल का आरोप है कि 16 मई दिन शनिवार की रात लगभग 7:30 बजे कस्बा लेखपाल अजय कुमार पांडेय अपने कुछ साथियों के साथ जबरन उसके गेट के अंदर घुसते ही भद्दी भद्दी गालियां दिए परिजनों को धक्का देते हुए अभद्रता किये और लेखपाल साहब एकदम शराब के नशे में थे जब उसने पूछा सर ऐसा क्यों कर रहे हैं । तो वह भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहने लगे कि हमको एसडीएम साहब ने भेजा है तब हम यहां आए हैं काम रुकवाने कोई दीवार खड़ी हो रही है।इसके बाद व्यापारी ने लेखपाल पर यह भी आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत लेखपाल पैसे की भी मांग किये । जिसकी सूचना व्यापारी ने बदलापुर प्रभारी निरीक्षक को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा कर दो लोगों को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए हैं । और लेखपाल साहब को कहे कि थाने पर आने के लिए तो लेखपाल साहब थाने पर ना जाकर अपनी चार चक्के की वाहन से कहीं और चले गए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गई हैं।