जौनपुर : ” समाजवादी कुटिया” वितरण किया गया दूध

संवाददाता : चन्द्रेश यादव
जौनपुर/सरायख्वाजा। जहाँ पूरा देश इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। वहीं समाजसेवियों के द्वारा लगातार गरीबो असहायों की सहायता की जा रही है। इसी क्रम में जौनपुर सदर तहसील के गजना चौराहे के पास बनी समाजवादी कुटिया द्वारा सैकड़ों गरीब बच्चों को प्रतिदिन दूध, फल, निशुल्क शिक्षा इत्यादि की व्यवस्था युवा सपा नेता ऋषि यादव के द्वारा किया जा रहा है। ऋषि यादव ने कहा कि जब से लाकडाउन लगा है तब से निरंतर हम अपने क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ ही पौष्टिक आहार की उचित व्यवस्था किया हूँ । बड़े-बड़े घरों के बच्चे मोबाइल फोन से आनलाइन क्लासेज ले रहे हैं किन्तु यह गरीब छात्र जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं वो कैसे मोबाइल फोन में इंटरनेट पैक करवायेंगे । इसीलिए हमने ऐसे बच्चों को अपने समाजवादी कुटिया में बैठाकर उनकी जरूरतों को पूरा करने में निरंतर लगे हुए हैं । लोगों की मदद करने मे जो खुशी मिलती है वो शब्दों में बयां करना मुश्किल हैं। हम लगातार गरीब लोगों की सेवा करते आ रहे हैं और करते रहेंगे। इस मौके पर दिनेश यादव, जयसिंह यादव, शुभम, साहिल, अशोक गौढ आदि लोग मौजूद रहे।