संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेन्टर में पहले से भी क्वॉरेंटाइन हैं 8 लोग स्थानीय क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए एवं नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर द्वारा संचालित किए जा रहे क्वॉरेंटाइन सेन्टर में हरियाणा और पंजाब राज्य से 4 बसों में आए कुल 94 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया । बताते हैं कि सोमवार को सुबह मेरठ डिपो की बस संख्या UP 81 BT 7158 से 14 , UP 11 AT 2841 से 27 , UP 78 FT 8387 से 26 एवं बड़ौत डिपो की बस संख्या UP 78 FT 8705 से 27 सहित कुल 94 लोगों को जनपद जौनपुर की सीमा मुंगरा बादशाहपुर में बने इस क्वॉरेंटाइन सेन्टर में जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय की उपस्थिति में नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू एवं नोडल अधिकारी / अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला व जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को द्वारा कवारन्टीन कराया गया । इसके पहले इस क्वॉरेंटाइन सेन्टर में सुजानगंज के मूलनिवासी एवं महाराष्ट्र से अपने गृह गांव लौटे 8 लोगों को जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम अमिताभ यादव ने रविवार को क्वॉरेंटाइन कराया था । सोमवार को दिन में लगभग ढाई बजे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने दो अन्य व्यक्तियों को भी इस सेन्टर पर क्वॉरेंटाइन कराया । हरियाणा और पंजाब से लौटे 94 लोगों में श्याम सुन्दर , अरविन्द कुमार , प्रदीप गौड़ , राम सजीवन , महेन्द्र कुमार , अनिल बिन्द , रामू बिन्द , रोहित बिन्द , श्यामू बिन्द , शुभी राम रोहित कुमार , रामू जो खेतासराय , पतहना , चकवा , सोंधी आदि जगहों के निवासी हैं ने नोडल अधिकारी / अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी एवं नगर पालिका पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू से बताया उन सभी ने 14 – 14 दिन की अवधि के दो क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में अपनी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी की है , और सम्बन्धित क्वॉरेंटाइन सेन्टर के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उन्हें स्वस्थता प्रमाण पत्र भी जारी किए जा चुके हैं फिर भी गृह जनपद आने पर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा जबरन क्वॉरेंटाइन कराया गया है । इस समबन्ध में नोडल अधिकारी / अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर इस सभी लोगो को इस कवारन्टीन सेन्टर में क्वारण्टाइन कराया गया है आगे जैसा भी दिशा निर्देश मिलेगा उसी आधार पर कार्य किया जाएगा।