जौनपुर : 29 लोगों का कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंवरपुर पर गुरुवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ. आरपी.सिंह की देखरेख में बाहर से आये 29 लोगों का कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ । सभी का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है जो दो दिन बाद रिपोर्ट आयेगा । टीम में मुंगराबादशाहपुर , मछलीशहर , सुजानगंज अस्पताल की टीम व जिले की टीम शामिल रही ।