तस्करो का में अड्डा बना भगवानपुर बार्डर,
तस्करो का में अड्डा बना भगवानपुर बार्डर।
महाराजगंज जनपद महराजगंज उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती थाना क्षेत्र जो नेपाल को जोडती है उन सभी नाको से हो रही है जमकर तस्करी
ऐसी कोई वस्तु नही जिसकी तस्करी ना हो रहा हो वही हमारी पुलिस कस्टम एस एस बी अन्य कंम्पनिया मूक दर्शक बन बैठी है
इन दिनों धान और गेहू की तस्करी ऐसे चल रहा है जैसे क्षेत्र के तस्करो को भारत सरकार और मोदी ने तस्करी का लाईसेन्स दे रखा है
और तस्करो की सेवा करने के लिये सभी सुरक्षाएजेन्सिया जैसे पुलिस कस्टम एस एस बी को लगा रखा है
तभी तो सभी जिम्मेदार चुप बैठे है ऐसे क ई नाके है जैसे मैनियाहवा अमहवा मदरा उर्फ़ अहिरौली रेहरा है
जिनको लोग छोटा समझते है और उन्ही नाको से प्रति दिन हजारों बोरिया धान और गेहू इस पार से उस पार कर के बे हिसाब पैसा कमा रहे है
और राजस्व की क्षति हो रहा है सुरक्षा के नाम पर जिम्मेदार करा रहे है तस्करी तभी तो लोगो के सूचना देने के बाद भी रटी रटाई शब्द देखते है दिखवाते है का प्रयोग करते है।
अधिकारी
समय समय से आम जन मानस को बेवकूफ बनाती है सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाएजेन्सिया सिर्फ़ आने जाने वालो के झोले और बैग होगे चेक बाकी खुलेआम बोरियो से भरा धान व गेहू का होगा तस्करी चाहे उसमे भरा रहे बारुद जिम्मेदारो को कोई फर्क नही ।
वही स्थानीय पुलिस और एस एस बी कस्टम की कार्य शैली की हो रही है लोगो मे खूब चर्चा और सभी जिम्मेदार लोगो की सच्चाई जानते है।
तस्करी हो रहे नाको के आम आदमी 26 जनवरी के मद्देनजर जितने भी नाके व पंगडंडी रास्ते है सभी जगहो पर सिर्फ़ आम आदमी को किया जायेगा परेशान बार्डर पर हो रही तस्करी रोक कर दिखाये सभी सुरक्षाएजेन्सिया सभी नाको से हो रही तस्करी सूचना देने के बाद भी सिर्फ यही कहा जाता है
की अभी दिखवाया जाएगा य छापा मारी किया जाएगा।