Basti
थाना गौर क्षेत्र मे 08 नफर अभियुक्त लोगो का चालान किया गया
बस्ती( रुबल कमलापुरी )। थाना स्थानीय पर भिन्न – भिन्न मामलों में भिन्न- भिन्न स्थानों के रहने वाले 8 नफ़र लोगो का चालान किया गया विवरण निम्न है – 1-नन्दलाल पुत्र झिनानू 2-रामरतन पुत्र रामदीन निवासी वार्ड नंबर 2 पटेलनगर कस्बा बभनान थाना गौर जनपद बस्ती 3-शिवकुमार पुत्र राम प्रसाद 4-आशाराम पुत्र तेज़यी निवासी ग्राम डेगरहा थाना गौर जनपद बस्ती 5-तिलकराम पुत्र हृदयराम 6-रामसुभग पुत्र हृदयराम 7-विनोद सिंह पुत्र पौहारी सिंह 8-राजन सिंह पुत्र पौहारी सिंह निवासी ग्राम महुआडाबर थाना गौर जनपद बस्ती को अंतर्गत धारा 151 107 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय श्रीमान उप जिला मजिस्ट्रेट हरैया रवाना किया जा रहा है