थाना परिसर में प्रेमी ने खाया जहरीला पदार्थ जिला अस्पताल रेफर
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले के छावनी थाना परिसर में गुरुवार को दिन में एक प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावनी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष छावनी सौदागर राय ने बताया कि दो पक्षों के बीच युवक युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था। युवती, प्रेमी के साथ जाने को तैयार नहीं थी। लेकिन प्रेमी उसे अपने साथ ले जाना चाहता था। ऐसे में दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी ने अपनी पत्नी के अपहरण की सूचना पुलिस को दिया था। पुलिस ने कप्तानगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली प्रेमिका को थाने पर बुलाया। प्रेमिका ने प्रेमी को पहचानने से इंकार कर दिया। वहीं प्रेमी रवि ने बताया कि दोनों ने अयोध्या के एक मंदिर में शादी की है। वहीं किराए के मकान में 11 माह तक पति पत्नी की तरह साथ रहे। दोनों ने लॉकडाउन से पहले कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन भी किया था, मगर लॉकडाउन के कारण कोर्ट मैरिज नहीं हो पाया। एक सप्ताह पहले प्रेमिका का मामा कुछ लोगों के साथ कमरे पर आया और उसकी अनुपस्थिति में अपनी भांजी को साथ लेकर चला गया था।