योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया शुभारम्भ
बहराइच (ब्यूरो): समाज के हर व्यक्ति तक स्वरोज़गार की राहें आसान करने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रदेश में नवीन रोज़गार छतरी योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 05 कालीदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोज़गार योजना के 3848 लाभार्थियों के खाते में प्रति लाभार्थी की दर से रू. 10-10 हज़ार धनराशि के अनुदान का आनलाइन हस्तान्तरण भी किया। इन लाभार्थियों में जनपद बहराइच के 101 लाभार्थी भी सम्मिलित हैं जिनके खातों में अनुदान की धनराशि भेजी गयी है।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच के वीडियों कांफ्रेंसिंग रूम में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ में सम्पन्न कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, सहायक प्रबंधक देवव्रत शर्मा, वसूली सहायक अजय पाल सिंह, लाभार्थी शिशिर कलाधर, श्याम, दुर्गेश, नंदिनी, अजीत कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी नीरज शर्मा भी मौजूद रहे।