Basti
न्यायालय में पैशकार मिला कोरोना पॉजिटिव
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। बस्ती सिविल कोर्ट मे jm 2 के पेशकार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट की जानकारी होते ही जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कोर्ट को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट दो दिन तक एहतियातन बंद रहेगा कोट एरिया को सैनिटाइज कराया जा रहा है। सिविल कोर्ट के सभी कर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। कोरोना पॉजिटिव को ओपेक चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रभारी सीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि उक्त के अलावा सोमवार को दो और पॉजिटिव मरीज आए हैं।