पत्रकार के साथ उत्पीड़न कतइ ब्रदास नहीं किया जाएगा पंकज मणि त्रिपाठी,
पत्रकार के साथ उत्पीड़न कतइ ब्रदास नहीं किया जाएगा पंकज मणि त्रिपाठी
रिपोर्ट दीपक पांडेय
महराजगंज/नौतनवां: नौतनवां तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने रविवार को स्पष्ट आवाज कार्यालय पेड़ारी में एक आवश्यक बैठक किया। जहां क्षेत्र के पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर चर्चा किया गया। इस मौके पर पंकज मणि त्रिपाठी ने कहा कि आए दिन जिस प्रकार से पत्रकारों के साथ अभद्रता तथा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है यह काफी निंदनीय है उन्होंने कहा कि आज पत्रकार को हर जगह दबाने का प्रयास किया जा रहा है। बीते 29 दिसंबर को नौतनवां पुलिस ने एक मानवधिकार संघ के पत्रकार को चार दिनों तक थाने बैठाए रही एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री तथा डीजीपी ने साफ शब्दों में कहा है कि थाने जाने पर पत्रकार का सम्मान करें तथा खबर कवरेज के दौरान पत्रकार का सहयोग करें लेकिन पुलिस सम्मान तथा सहयोग न करके पत्रकार को बिना किसी वजह तथा तहरीर के चार दिनों तक थाने बैठा रही है ऐसे में अब प्रशासन से सहयोग की उम्मीद नहीं की जा सकती तथा अब अपने अधिकार व सम्मान की लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी। वहीं रामसागर मिश्रा ने कहा कि आज
आज मीडिया जगत में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं तथा आए दिन जिस प्रकार से पत्रकार के कलम को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं इसमें कहीं ना कहीं पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन का भी दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण प्रशासन है जो पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को गंभीरता से न लेकर उल्टे ही पत्रकार को परेशान कर रही है। इस बैठक में पंकज मणि त्रिपाठी, रामसागर मिश्र, दीपक पाण्डेय, श्रवण यादव, नजीर अहमद, अमित कुमार वर्मा, बैजनाथ वर्मा, सुधांशु वर्मा, उमेश चंद्र विश्वकर्मा, डॉ. सी एन पाण्डेय, मोहित कुमार, दुर्गेश वर्मा, विष्णु पाण्डेय, बब्लू राव, मोहम्मद अहमद, मनोज कुमार पाण्डेय, मोहम्मद आरिफ, सुरेन्द्र , मनोज गिरी, संजय विश्वकर्मा, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।