परतावल के सभी शिक्षण संस्थानों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया 71 वा गणतंत्र दिवस,

परतावल के सभी शिक्षण संस्थानों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया 71 वा गणतंत्र दिवस।
बीआरसी परतावल पर खंड शिक्षा अधिकारी श्यामशुन्दर पटेल ने फहराया झंडा।
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
बीआरसी परतावल में आज खंड शिक्षा अधिकारी श्यामशुन्दर पटेल सहित उपस्थित बीआरसी स्टाफ शंभु,नित्यानंद मिश्रा, इजरायल अली,एम जेड अंसारी, अशोक सिंह व प्राथमिक,पुर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं ,अभिभावक गण उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा की वर्तमान सरकार शिक्षा छेत्र में जो अपना योगदान दे रही।बच्चों के भविष्य के लिये जिसमें आप सभी शिक्षकों का भी वर्तमान में योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण व सराहनीय रहा। विगत समय मे परतावल ब्लॉक महराजगंज जिले में यदि एक नम्बर पर पहुंचा है।तो उसमें आप सभी अध्यापक,अध्यापिका, इंचार्ज सभी की मेहनत का नतीजा हैं कि हम बच्चों को उनके बेहतर भविष्य में अपना पूरा योगदान दे रहे। व मैं आशा करता हु की आप सभी हमेशा ऐसे ही आगे भी पहले की तरह सहयोग करते रहेंगे।ब्लॉक के तेज तर्रार खंड शिक्षा अधिकारी कहे जाने वाले श्यामशुन्दर पटेल ने सभी शहिद वीरों सहित देश की आजादी में अपने प्राण तक निछावर करने वाले भगत सिंह,चंदशेखर आजाद,तात्या टोपे,जवाहर लाल नेहरू,महात्मा गाँधी इत्यादि सभी के बारे में दी जानकारियां।व बच्चे ही देश का असली भविष्य हैं। व हम आप उनके भविष्य निर्माता।अतःआप इनको एक बेहतर कल देने में अपना पूरा योगदान दे।