पालिका कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों का हुआ बैठक,
पालिका कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों का हुआ बैठक।
नौतनवां तहसील प्रभारी (ब्रजेन्द्र पाण्डेय) ।उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय नगर पालिका परिषद नौतनवा में मंगलवार को करीब 11:00 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी के इस दौर मे एक आवश्यक बैठक किया गया। जिसका संचालन कर्मचारी संघ जिला महामंत्री श्रवण कुमार चौधरी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री श्रवण कुमार चौधरी ने माननीय प्रधानमंत्री जी का कर्मचारी संघ की तरफ से धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी में जितना मदद होना चाहिए था उससे भी अधिक किया है वही मुख्यमंत्री द्वारा भी अपने नागरिकों को इस महामारी से बचाने के लिए अथक प्रयास किया है।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के इस प्रयास के लिए कर्मचारी संघ ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बैठक के दौरान कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सर्वप्रथम कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि अभी तक हमारे आउट सोर्स ठेका कर्मचारियों का पीएफ नहीं कट पा रहा है उसे अतिशीघ्र कटवाया जाए जिसके बाद शाखा उपाध्यक्ष श्री रमाशंकर शंकर सिंह जी ने सभी कर्मचारियों को एकता पर बल देने को कहा जिसके बाद शाखा उपाध्यक्ष शफीक अहमद ने टेक्निकल कर्मचारियों के वेतन से संबंधित मामला उठाया उन्होंने कहा की जो वेतन सफाई कर्मी पा रहे हैं वहीं वेतन टेक्निकल कर्मचारी भी पा रहे हैं जबकि पीडब्ल्यूडी के जिओ के आधार पर हमारे कर्मियों को वेतन दिया जाए जिसके बाद बारी-बारी से सभी कर्मचारियों ने अपनी बात रखी।जिला महामंत्री ने जिले के सभी कर्मचारियों का इस महामारी में अहम योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर
शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाखा उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह शाखा उपाध्यक्ष मोहम्मद शफीक शाखा महामंत्री विनोद कुमार शाखा लेखक संतोष कुमार चौधरी विन्ध्याचल सिंह रविकांत वर्मा शाखा मंत्री रामानंद गुप्ता शाखा कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश जफीर अहमद संतोष श्रीवास्तव रमेश कुमार सिराजुद्दीन नासिर अली अर्जुन कुमार दिलीप कुमार रामचंद्र प्रजापति गर्व यादव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।