पिकअप बाइक की भिड़ंत मे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
बस्ती(रुबल कमलापुरी)।जनपद के तहसील हर्रैया अंतर्गत परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पड़री कुँवर के पास मोड़ पर बाइक सवार दिनेश कुमार उम्र करीब 29 वर्ष गौर क्षेत्र के रमवापुर निवासी की सामने से आ रही मैजिक से भिड़ गयी। जिससे बाइक सवार दिनेश घायल हो गया एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर ले जाया गया जहां हालात गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया घटना में पिक अप चालक को भी चोटें आई हैं भिड़ंत मे बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि पिक के आगे का शीशा चकनाचूर हो गया।जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार इन्वर्टर की बैटरी बाइक पर लादकर परशुरामपुर से गौर जा रहे थे मोड़ पर अचानक पिक अप आ जाने से सन्तुलन बिगड़ गया और बाइक पिक अप से जा भिड़ी हालांकि दिनेश ने हेलमेट पहन रखा था इसीलिए जान बच गई लेकिन हाथों,पैरों,व सिर में गंभीर चोटें आयीं हैं।