पीलीभीत : दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को वापस लाया जाए – मनजीत सिंह
पूरनपुर।तहसील क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं उन्हें वापस लाने के लिए जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के जरिए पत्र भेजकर बताया है कि ग्राम शास्त्री नगर टाटर गंज टीला नंबर 4 विजय नगर सहित कई गांव के मजदूर पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात तमिलनाडु सहित कई राज्यों में मजदूरी करने गए थे लॉक डॉन की वजह से उक्त मजदूर दूसरे जिलों में फंसे हैं उनके पास खाने के लिए रुपए नहीं है यह मजदूर अपने घर को आना चाहते हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन व जिला स्तर पर जो नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे उक्त अधिकारियों से संपर्क कर मजदूरों ने अपना नाम पता भी नोट कराया था लेकिन अभी तक इन मजदूरों की किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई उन मजदूरों की सूची अधिकारियों के पास मौजूद है जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने कहा है कि उन मजदूरों को उनके घर लाने में मदद करें जिससे वह अपने परिवार के साथ रह सकें इन मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दूसरे राज्यों में किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को मेल के जरिए पत्र भेजकर दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के लोगों को अपने गृह जनपद बुलाने की मांग की है।