Basti
बस्ती फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर – शिवम जायसवाल

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। बस्ती घर फाउंडेश ने बभनान नगर पंचायत में बस्ती घर फाउंडेशन ने आयोजित किया अपना चौथा रक्तदान शिविर का उद्घाटन राधेश्याम जयसवाल ,पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत श्री प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवम जयसवाल के द्वारा की गई जिनके नेतृत्व में 110 लोगों ने बस्ती घर फाउंडेशन की सदस्यता ली और 12 लोगों ने समाज कल्याण हेतु रक्तदान किया। 1 शिवम जायसवाल 2 मनोज सोनी 3 पवन राय 4 सुरेश अग्रहरि 5 खुर्शीद आलम 6 शफीक 7 संतोष कुमार कसौधन 8 करीम 9 विवेक कुमार गुप्ता 10 बृजेश पाल सिंह 11 विशाल गुप्ता 12 ध्रुव चंद इत्यादि लोगों ने रक्तदान कर सक्रिय सदस्यता ली रक्तदान कीजिए, शिविर लगाइये इस तरह पूरी दुनिया में मानवता के मन्दिर बनाइये।