भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य दुबे ने अपने पैड पर लिखकर सांसद हरीश द्विवेदी जी को सौंपा पत्र

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। तहसील रूधौली क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत रूधौली के भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य दुबे ने अपने पैड पर लिखकरं सांसद हरीश द्विवेदी को निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण पूरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत रूधौली भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य दुबे ने अपने पैड पर लिखकर सांसद हरीश द्विवेदी जी को निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण 1- वार्ड नंबर 10 बालेश्वरी नगर की मुख्य रोड पूरी तरह से जर्जर हुआ क्षतिग्रस्त है जिस पर तमाम लोग एक शिक्षण संस्थान है एवं नगर पंचायत का मुख्य कस्बा है तथा इस रोड पर बाजार भी लगता है उस रोड पर राहगिरो, छात्रों को आने-जाने के अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एवं जलजमाव के कारण जाने का डर रहता है 2- वार्ड नंबर- 9 शिव गुलाम सिंह नगर में जल निकास का उचित व्यवस्था नहीं है और सड़क की दशा भी अत्यधिक दयनीय है जिसके कारण यहां पर विकास करने वाले लोगों का मुख्य शहर में आने के लिए 2 किलोमीटर से भी अधिक घूम के जाना पड़ता है जब से नगर पंचायत का गठन हुआ है तब से वार्ड नंबर 9 नये गांव मैं निर्माण कार्य कुछ भी नहीं हुआ है 3- आए दिन मुड़िया खेड़ा तेरा फिगर मोर हाफिज में लाइट की कटौती रहती है जेई को फोन करने पर फोन नहीं उठता है और जिसके कारण यहां और कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हो पाती है इन तीन फिडर के क्षेत्रवासियों बहुत ही परेशान करते हैं जिसको लाइट 24 घंटे में 3 से 4 घंटे प्राप्त होती है सांसद जी ने जनहित को देखते हुए संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे।