मुंबई (एसपी पांडेय)। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित शालाओं की इमारतें मानसून के पहले नये सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।लाँकडाउन के बावजूद शालाओं की दुरूस्ती का काम लगातार तेजी के साथ चल रहा है। एस.आर.एस.सी. की प्रभारी उपशिक्षणाधिकारी संगीता तेरे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल को सभी इमारत प्रभारियों से संबंधित इमारतों मे किए जाने वाले कार्यों की जानकारी मांगी गई थी। लाँकडाउन के कारण काम शुरू नहीं हो सका। परंतु 13 मई को शिक्षणाधिकारी महेश पालकर की झूम मीटिंग में इमारतों की दुरूस्ती के कामों को मानसून के पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया। शिक्षणाधिकारी ने आशा व्यक्त की है कि 10 जून तक शाला इमारतों की दुरूस्ती का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।