Basti

रक्तदान एक पुनीत कार्य इससे हम अनेक लोगों की जान बचा सकते-सारनीत कौर ब्रोका

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के नये सत्र 2020_21 का शुभारंभ वृहद रक्तदान एवं वृक्षारोपण से हुआ जिला मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका ने गोविन्द राम सक्सेरिया इन्टर कालेज में शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है इससे हम अनेक लोगों की जान बचा सकते हैं रोटरी ने अपने सत्र की शुरुआत में ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर पीड़ित मानवता को बचाने का रचनात्मक संदेश दिया है साथ ही पौधारोपण कर रोटरी के प्रकृति संरक्षण के कार्यक्रम की सराहना की विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्य्क्ष रूपम मिश्रा ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता का भाव पैदा होता है रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन व इन्हरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 51 यूनिट का रक्तदान हुआ! शिविर में डॉ निधि गुप्ता ने पहली बार रक्तदान किया मनोज अग्रवाल , आनंद गोयल , आशीष श्रीवास्तव तथा विवेक वर्मा ने 12वी बार रक्तदान किया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा डी. के. गुप्ता ने कहा कि मानवता की सेवा करने के बहुत माध्यम है रोटरी इन्टरनेशनल ने रक्तदान को सबसे बड़ा माध्यम माना है आज का यह शिविर उसी कड़ी का अंग है उपमंडलाधयक्ष रो महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में 1 जुलाई को सभी क्लब एक साथ रक्तदान करते हैं। इन्हरव्हील क्लब की अध्यक्ष डा. निधि गुप्ता ने कहा कोरोना संक्रमण के समय जहाँ ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो रही है वहा रोटरी और इन्हरव्हील जैसे सामाजिक कार्य कर रहे क्लबों की जिम्मेदारी स्वत: बढ जाती है सचिव अरूण कुमार ने कहा कि संक्रमण की इस अवधि में लोगों ने पहली बार रक्तदान कर समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा किया है जो शिविर की विशेष उपलब्धि रही है रक्तदान करने वालो में प्रमुख रूप से अविनाश गुप्ता, राम निवास चौधरी , पुनीत पांड्य , विनीत कुमार , अफ़ज़ल शिराज , अविनाश गुप्ता , साध्वी सिंह , मांडवी मिश्रा , पुष्पा गुप्ता रहे।रक्तदान शिविर में रो डा ए. के सिंह, रो डा. के. के . सिंह, जगदीश्वर प्रसाद सिंह ,प्रमोद सिंघल , डॉ अजीत प्रताप सिंह ,अनूप खरे ,राणा दिनेश प्रताप सिंह ,आशीष श्रीवास्तव , देवेंद्र श्रीवास्तव , राजन गुप्ता, रामविनय पांडेय , मंयक श्रीवास्तव ,राजेश चित्रगुप्त , रो डा.एस के त्रिपाठी , कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। बस्ती चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ दीपक श्रीवास्तव , अनुराधा सिंह , कीर्ति आनंद , अंजू , इमरान ने रकतदान कि व्ययस्था की। रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से बस्ती हेल्थ क्लब, कायस्थ महासभा, चित्रांश क्लब, UPMSRA , जैसे सामाजिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!