Basti
वांछित अभियुक्त को थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 13.07.2020 को मु0अ0स0 72/ 2020 धारा-376, 452, 354ख, 452, 506, 427 IPC थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र मुख्तार अली निवासी ग्राम बसडिलिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिसटीम
1. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दिनेश कुमार सरोज 2. का0 सतीश कुमार पाण्डेय,. का0 रंजित कुमार कन्नौजिया,का0 दीपक यादव थाना वाल्टरगंज।