विधायक ने रखी अंत्येष्टि स्थल की आधारशिला
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। सरयू नदी के तट कलवारी-टांडा घाट पर क्षेत्रवासियों की विशेष मांग पर शुक्रवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए भूमि-पूजन करते हुए आधारशिला रखी। सरयू मैय्या की आरती उतारी विधायक ने कहा कि जल्द ही अंत्येष्टि स्थल बनकर तैयार हो जाएगा। सरयू नदी के तट पर करीब 70 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल बनेगा। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग यहां घाट पर दाह संस्कार करवाने के लिए आते हैं। यहां बैठने का स्थान न होने कारण लोगों को ठंडी, गर्मी व बारिश के समय परेशान होना पड़ता है। प्रेमप्रकाश चौधरी, श्रुति अग्रहरि, मोहंती दूबे, उमाशंकर ओझा, सुरेश सिंह, अजय प्रताप चौधरी, जय सिंह, निखिल श्रीवास्तव, बबलू यादव, सतेंद्र पांडेय, राजेंद्र उपाध्याय, आनंद यादव, सर्वेश गुप्ता, तारा चंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।