विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन

विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन
महराजगंज/फरेन्दा (जितेन्द्र द्विवेदी)। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एल बी एस स्मारक पीजी कॉलेज आनन्द नगर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महराजगंज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र दुबे के आवाहन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज आनन्द नगर में बुधवार को जिला ब्लड बैंक महराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर पूर्णेशनारायण सिंह, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शिव प्रताप सिंह एवं जिला ब्लड बैंक के संयोजक डॉ भानू प्रताप सिंह रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के अजित सिंह, भागीरथी भट्ट, दिनेश भट्ट, शुभम श्रीवास्तव, आशीष सिंह, दयाशंकर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर परमेश्वर सिंह पी0जी0 कॉलेज मथुरा नगर के डायरेक्टर राम नगीना सिंह , डॉ0 अखिलेश सिंह डॉ0 दिनेश पटेल भी अपने कॉलेज के बच्चों के साथ रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे । रक्तदान कर्त्ता अश्वनी सिंह , शुभम श्रीवास्तव ,दीपक पांडेय ,वविता
साहनी ,रवि इत्यादि उपस्थित रहे।