संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत उचौरा गांव में रविवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे तेज हवा चलने के कारण विद्युत तारों में शॉर्ट-सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लग जाने से लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी । आग की लपटों को देखकर गांव के लोग दौड़े और बड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी । घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम भी मौके से पहुंच गयी थी ।
जानकारी के अनुसार पवांरा थानाक्षेत्र के उचौरा बाजार में रविवार की दोपहर लगभग पौने दो तेज हवा चलने के कारण विद्युत तार में शॉर्ट-सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गयी । आग की लपटों को देखकर गांव के लोग दौड़े और बड़ी मशक्कत से आग बुझाने में सफल हुए । घटना की सूचना पर डायल-112 की टीम भी पहुंच गयी थी ।शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग से सालिकराम पुत्र दातादीन , रामफेर पुत्र दुलम , प्यारी देवी पत्नी समरजीत व हौसिला प्रसाद पुत्र गयादीन इन चारों की मिलाकर लगभग कुल चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी ।