सडको का सुुदृढ़करण करायेः जिलाधिकारी
उन्नाव (गोलू यादव)।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सभा कक्ष में लोक निर्माण विभाग, वर्ड बैंक की ईकाइ की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये, पुरवा रोड़ के निर्माण प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराया जाय, उन्होंने कडे़ निर्देश दिये कि रोड़ निर्माण अधूरे कार्य के कारण आये दिन दर्घटनाये हेाती है। उन्हें रोका जाये और सडको का सुुदृढ़करण किया जाये, उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये है कि कोविड-19 के दौरान जितने काम बन्द रहे है। उन्हे चालू किये जाये तथा उन परियोजनाओं की प्रगति को बढाया जाये। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन मानस को मिल सके।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुये कहा कि जो निर्माणाधीन परियोजनायें बन्द पड़ी है। उन्हें तत्काल चालू कराई जाये। जो भी परियोजनायें निर्माणाधीन है और बजट प्राप्त हो गया है समय-सीमा के अन्दर कार्य पूरा कराया जाये। अनियमित्ता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कडी़ कार्यवाही किये जाने के संकेत दिये।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से विभागवार निर्माणाधीन परियोजनाओं निर्माण कार्य को उपस्थित इन्जीनियर तथा कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्थ करते हुये कहा कि समय सीमा के अन्दर सडको का कार्य पूरा करा लिया जायेगा ।जिलाधिकारी ने खुदी सड़को को तत्काल गढ्ढा मुक्त एवं सडको की मरम्मत का कार्य तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये गये। कार्यदायी संस्थाओं को सौपे गये कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। जिस पर काई कार्यदायी संस्थाओं का कार्य संतोष जनक न पाये जाने पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शासन को पत्र भेज कर कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से अवगत कराया जाये।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्य हेतु बजट आवंटित हुआ है। जिनके विभाग में मार्च में बजट आवंटन होने के बाद अब तक कितना बजट व्यय हुआ है, कितना शेष है जिन्हें अभी तक बजट नही प्राप्त हुआ है। ऐसे लोग तत्काल कार्यवाही से शासन को अवगत कराये।बैठक में अतुल, वास्तव रेजिडेन्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अमर सिंह अधीशाषी अभिंयता पी0डब्लू0डी0, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राज दीप वर्मा, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि उपस्थित थे।