Lakhimpur-khiri

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस का खेल,मौत का कारण दिखाया हार्ट अटैक

 

गोकशी के आरोप में पुलिस ने मृतक को लिया था हिरासत में, कुछ देर बाद हो गई थी मौत

पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) पुलिस की हिरासत में हुई वृद्ध की मौत के बाद मृतक की पीएम रिपोर्ट आ चुकी है।संभावना जताई जा रही है कि पुलिस में अपने क्रियाकलापों को छुपाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खेल किया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक से होने की कोतवाली पुलिस ने पुष्टि की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है। पुलिस की हिरासत में रहे गोधन की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक आने की सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को हजम नहीं हो रही है और उन में तरह-तरह की चर्चा का माहौल बना हुआ है।बता दें कि मझगई चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलरा टांडा निवासी गोधन (60) पुत्र कल्लू सहित चार लोगों को पुलिस ने गोकशी के आरोप में हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक रास्ते में गोधन की हालत अचानक बिगड़ने पर उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां कुछ समय के बाद उसने दम तोड़ दिया। जबकि सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मृतक को किसी मामले में रात को गिरफ्तार किया गया था।रात में मझगई पुलिस द्वारा टॉर्चर किए जाने के बाद सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया था।हकीकत क्या है यह या तो मृतक जानता था या पुलिस जानती है। फिलहाल पुलिस की हिरासत में आरोपी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था।इतना ही नहीं परिजनों ने कुछ ग्रामीणों के साथ पलिया निघासन के बीच नौगवां गांव में हाईवे पर दोनों और बांस लगाकर रोड को जाम कर दिया था और धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे।जाम व हंगामे की सूचना पर एडिशनल एसपी अरुण कुमार जिले के विभिन्न थाना व कोतवाली पुलिस बल अमले के साथ मौके पर जा पहुंचे थे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने में कामयाब रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया था और मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा था। शनिवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्थानीय पुलिस के पास आ गई जिसमें पुलिस के मुताबिक मृतक की मौत का कारण हार्ट अटैक होने से हुई निकली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को यह बात हजम नहीं हो रही है। जानकारी देते हुए कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक होना निकला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!