सदर विधायक जय मंगल कनौजिया का सराहनीय कदम, कोविड केयर फंड में विधायक निधि से दिए एक करोड़,
सदर विधायक जय मंगल कनौजिया का सराहनीय कदम, कोविड केयर फंड में विधायक निधि से दिए एक करोड़
रिपोर्ट: हरिशंकर गुप्ता
लोकेशन:महराजगंज
महाराजगज- उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया का सराहनीय कदम ,कोविड केयर फंड में विधायक निधि से दिए एक करोड़I
आपको बता दें कि आज जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रही है,वही महराजगज सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कोरोना वायरस से उतपन्न संकट में अपने निधि से 1 करोड़ की आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में दी। उन्होंने कहाकि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है इसमें हमारे भारतीय जनता पार्टी के सभी लोगों का भरपूर सहयोग दिया जा रहा हैI हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री,यशस्वी मुख्यमंत्री जी व उनकी टीम ने इस आपदा से निपटने के साथ साथ देश व प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य , सुरक्षा व भोजन की भी चिंता की । विधायक ने लोगो से आग्रह किया कि इस संकट में प्रधानमंत्री जी के बातों पर अमल करें ,घरों से बिना जरूरत के नही निकले , सभी लोग अपने लोगो से बाहर न निकलने का आग्रह कर इस संकट से देश को बचाने में अपना योगदान दे, स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे। स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करे , आप सब के हित में है ।उन्हने कहाकि यह पहली सरकार है जिसने समय पर सभी आवश्यक कदम उठाए तो देश के लोगो की चिंता भी की ,गरीबो व किसानों की चिंता भी की।