Basti

सरकारी धन गबन करने पर प्रधान व सचिव पर थाने में केस दर्ज

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जनपद के विकास खण्ड परशुरामपुर अन्तर्गत ग्राम सभा बेदीपुर ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ सरकारी धन गबन करने मुकदमा दर्ज ग्राम प्रधान बेदीपुर व सचिव के ऊपर शौचालय निर्माण न कराने व पैसे को गबन करने का लगा आरोप एडीओ पंचायत परशुरामपुर ने दोनो के मिलीभगत से सरकारी धन गबन करने पर परशुरामपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा प्रधान व सचिव के ऊपर 32लाख 88 हजार सरकारी धन गबन करने का लगा आरोप।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!