Basti

सांस के गंभीर रोगियों का कोविड-19 का टेस्ट कराना अनिवार्य-जिलाधिकारी

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। सभी सांस के गंभीर रोगियों का कोविड-19 का टेस्ट कराना अनिवार्य है, इसमें शिथिलता बरतने पर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त चेतावनी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया। वे पुलिस लाइन सभागार में कोविड-19 के रोकथाम एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सेम्पल देने से इनकार करता है तो सम्बन्धित एसडीएम, राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजेंगे।
बैठक में उन्होंने कोविड-19 की सेम्पलिंग की स्थिति की समीक्षा किया। उन्होंने पाया कि 9 जुलाई की तारीख में गौर एवं सल्टौआ ब्लाक में 0 सेम्पलिंग की गयी है। कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों की तलाश करके उनका भी सेम्पलिंग कराये जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सीएचसी/पीएचसी में पीकू एवं मिनी पीकू का प्रति सप्ताह निरीक्षण करते रहें। इसमें स्टाफ, दवा एवं उपकरण की उपलब्धता अनिवार्य रूप से बनायी रखी जाये। कुछ एमओआईसी ने बताया कि उनके स्वास्थ्य केन्द्र से वेंटिलेटर कैली एवं मेडिकल कॉलेज में भेजे गये थे, जो अभी तक वापस नहीं हुए हैं। इसे 24 घंटे में पूर्ववत मूल स्थान पर स्थापित कराने के लिए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया। एसीएमओ डा0 सी0एल0 कन्नौजिया ने बताया कि 50 नये ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उनका सभी सीएचसी/पीएचसी पर आवश्यकता के अनुसार वितरण करायें। बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र ने स्वच्छता अभियान, उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी ने चूहा एवं छछुंदर नियंत्रण, सी0वी0ओ0 डा0 अश्वनी तिवारी ने सुअर पालकों को जनजागरूक करने, डी0पी0आर0ओ0 विनय सिंह ने झाड़ी कटाई, नाली की सफाई, हैण्डपम्प की मरम्मत, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 आई0ए0 अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि नगर क्षेत्र के तालाबों में मच्छर नियंत्रण हेतु गंबूशिया मछली डाली जायेगी। बैठक में सीएमओ डा0 ए0के0 गुप्ता, बीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, सीएमएस डा0 जे0एम0 शुक्ला, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला, आलोक राय एवं डा0 जलज, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!