
महसी बहराइच (सुजीत तिवारी/संदीप त्रिवेदी): तहसील महसी अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय महसी बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज 1 दिन में लगभग सैकड़ों की संख्या में होते हैं| ओपीडी के लिए पर्चा बनाने वाला व्यक्ति चैनल गेट के अंदर एक तरफ बैठता है दूसरी तरफ एक होमगार्ड का जवान डंडा लेकर कुर्सी पर बैठा रहता है वही गेट पर आने वाले दर्जनों मरीज एक साथ पर्चा बनवाने के लिए आपस में एक दूसरे से सटे खड़े रहते हैं अंदर पहुंचने पर पर्चा कटवाने के बाद एक मेज पर सैनिटाइजर की बोतल भी रखी है परंतु किसी मरीज के हाथ सैनिटाइज नहीं करवाए जाते वह मात्र देखने भर के लिए है |