सीटू सहित 10 ट्रेड यूनियनों के केंद्रीय संगठनों के श्रमिको,मजदूरो के 10 सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी विरोध दिवस मनाया
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। प्रातः 11 बजे यूपीएमएसआरए ने डीएलसी से मिल कर ज्ञापन सौंपा। यूपीएमएसआरए के ज्ञापन देने वालो में कामरेड के के,कामरेड फ़ुजैल,कामरेड राकेश उपध्य्याय,कामरेड संजीत श्रीवास्तव शामिल रहे। सीटू नेता कामरेड केके तिवारी ,एटक नेता कामरेड अशर्फीलाल ,पेंशनर एशोसियेशन के जलालुद्दीन कुरैशी ,किसान सभा के जिला अध्यक्ष और माकपा के जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि देश की जनता की परि सम्पत्तियो को कौड़ियों के दामो में निजी उद्योग पतियों को दिया जा रहा है ,लोक डाउन के दौरान ही रेलवे में 109 ट्रेनों का संचालन हो या कोयला खदान केंद्र सरकार निजी कारण कर पुंजिपतियो को सौंप रही है और नारा देती है त्तम निर्भरता का।कोयला मजदूर 2 जुलाई से तीन दिवसीय हड़ताल पर है।हैम उनका समर्थंन करते है। एटक नेता कामरेड अशरफी लाल व पेंशनर एसोसियत के जलालुदीन कुरैशी ने श्रमिको,कर्मचारियो और किसानों के बुनियादी व कानूनी अधिकारों की कटौती व समाप्ति को खतरनाक कदम बताया।श्रम कानूनों में हुए संसोधनों को वापस लिए जाने की मांग किया। किसान सभा के अध्यक्ष कामरेड रामगढ़ी चौधरी ने विरोध दिवस का समर्थंन करते हुए मांग पत्र की मांगों को श्रमिको कर्मचारियो किसानों के हित मे बताया।गैर आयकर दाता परिवारों को 7500 रुपये प्रति माह दिए जाने ,प्रवासी मजदूरो के मद्देनजर मनरेगा में कार्य दिवस बढ़ाये जाने की मांगों को उचित बताया। ज्ञापन देने वालो में बिजली कर्मचारी संघ के राम कुमार मौर्य ,विनोद कुमार शुक्ल,संजय कुमार,जगदंबा उपध्य्याय, राकेश गौड़ ,राजेन्द्र चौधरी, एक्टू के परशुराम, रमेश चंद्र,जोखन राम, राममूर्ति चौधरी संत राम शामिल रहे।