सोनौली: पति ने पत्नी की चाकू मारकर की निर्मम हत्या,
सोनौली: पति ने पत्नी की चाकू मारकर की निर्मम हत्या,
रिपोर्ट- संजय वर्मा सोनौली/महराजगंज
सोनौली कस्बे में एक युवक अपने पत्नी की चाकू मारकर और हथौड़ी से पीट कर हत्या करने के बाद अपने दो बच्चों के साथ फरार होने की खबर है।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है लाश को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक सोमवार को सुबह चौकी प्रभारी सोनौली को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड के पास एक मकान मे महिला की लाश पड़ी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
बताया गया है कि आखिर अपनी पत्नी सकीना तथा दो बच्चों के साथ एक लंबे समय से किराए के मकान में रहता था और अपना रोजी रोजगार करता था। आखिर कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी गांव का निवासी है।
सोनौली पुलिस को दिए गए तहरीर में सकीना के पिता इरशाद पुत्र अजीजुल्लाह ने सोनौली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके पति से उसका कुछ अनबन चल रहा था जिसको लेकर उसके पति ने सकीना की हत्या कर दोनों बच्चों के साथ फरार हो गया है।