स्वयं सहायता समूहों ने शुरू किया छात्रों के लिये ड्रेस निर्माण
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को समय से गुणवत्तापूर्ण स्कूल ड्रेस मिले इसके लिये प्रयास तेज हो गया है। इसी कड़ी में विकास खण्ड बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय भेलवल में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बच्चो के स्कूल ड्रेस निर्माण का कार्य सोमवार से शुरू हुआ। माँ सरस्वती को नमन कर पूजन वन्दन माल्यार्पण कर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये ड्रेस की सिलाई का कार्य आरम्भ हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह , प्रधानाध्यापिका सावित्री देवी, समूह की अध्य्क्ष रंजना देवी , कोषाध्य्क्ष रेनू सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जहां कार्य मिलेगा वहीं छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण ड्रेस उपलब्ध हो सकेगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम सभा भेलवल में कुल 11स्वयं समूहो का गठन कराया गया है जिसमे से सिलाई कार्य के लिये लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह भेलवल , खुशी आजीविका स्वयं सहायता समूह भेलवल , राधा आजीविका स्वयं सहायता समूह भेलवल, , दुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह भेलवल द्वारा मुख्य रूप से स्कूली ड्रेस निर्माण कार्य में आगे आये है , उचित जगह न मिल पाने के कारण अस्थाई रूप से सिलाई कार्य प्रारम्भ प्राथमिक विद्यालय पर आरम्भ किया गया है , जल्द ही उचित स्थान मिल जाने पर समूहो को ड्रेस निर्माण के लिए अन्य स्थाई जगह पर स्थापित करा दिया जायेगा । सिलाई कार्य को सचिव अमरावती ,दिव्याचन्द ,अन्जू प्रजापति, सुनीता सिंह, सुनीता देवी, मीना, ललिता देवी ,सोनमती, मीरा, विभावती , कुसुम , निर्मला शनिचरा आदि सदस्यों ने मिल कर प्रारंभ किया । मौके पर पहँचे ब्लाक मिशन मैनेजर एनआरएल एम् के हरिओम पाण्डेय ने लोगो को शारीरिक दूरी का पालन , मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने, सेनेटाइज किये वस्त्र निर्माण , रख रखाव ,समूहो का रजिस्टर निर्माण आदि का दिशा निर्देश दिया।