Basti

10 का दो, चालान के साथ पुलिस बेचेगी मास्क

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी बिना मॉस्क लगाए चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पुलिस कर्मी वाहन चालान करने के साथ ही चालकों को 10 रुपए लेकर उन्हें दो मॉस्क देंगे। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान व कोविड-19 के नोडल के साथ हुई बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया है। सरकारी व निजी अस्पतालों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को सचेत किया जाएगा। अस्पताल में बिना मॉस्क के मरीज मिलने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर सीधे तौर पर एसआईसी/ सीएमएस व एमओआईसी जिम्मेदार होंगे। निर्देश का पालन कराने के लिए तहसील क्षेत्र के एसडीएम को इन्सीडेंट कमांडर नामित किया गया है। एसडीएम व सीओ से क्षेत्र भ्रमण कर बिना मॉस्क के घूमते मिले लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई को निर्देशित किया गया है। बाजारों में यह जिम्मेदारी एसडीएम व सीओ को सौंपी गई है। प्राइवेट अस्पतालों में वहां के प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी। स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसए, युवक मंगल दल, रेडक्रास सोसायटी सहित अन्य नागरिक संगठन नगरीय क्षेत्र व कस्बों में गंभीर बीमारी वाले तथा कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को चिन्ह्ति कर सूचना देंगे। परियोजना अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को नोडल आफिसर बनाया गया है।
संबंधित क्षेत्र के अस्पताल के इंचार्ज की मदद से मरीज को भर्ती कराकर उसका इलाज व कोरोना की जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!