रायबरेली: पुलिस लगातार मुनादी कर लोगों से घरों में रहने की कर रही है अपील
रिपोर्ट=रायबरेली से शिव शंकर मिश्रा की
रायबरेली: कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार ने 21 दिनों के लिये पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया ताकि कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाया जा सके. वहीं रायबरेली जिले के थाना डीह क्षेत्र में पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
रायबरेली के डीह में चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल लगातार जनता से घर में रहने की अपील कर रहे हैं उसके बाबजूद लोग बेवजह घर से बाहर आकर पुलिस को कार्रवाई करने पर मजबूर कर रहे हैं, पुलिस लगातार मुनादी कर रही है.
एसआई संन्तोष कुमार यादव ने बताया कि डीह क्षेत्र में पुलिस भ्रमणशील है और मुनादी कर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों के जीवन की रक्षा कर रही है. कोरोना के खात्मे के लिए लोग घरों में रहें और बेवजह घर से न निकले