जौनपुर : कोटा से तीन बसों से आ रहे छात्र-छात्राओं को रोककर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

http://uttarpradesh.nirvantimes.com/?p=26717

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- राजस्थान के कोटा में फंसे जौनपुर के छात्र-छात्राओं को तीन सरकारी बसों से 77 छात्र-छात्राओं को लाया जा रहा था और ज्योंही बस रात्रि में मुंगराबादशाहपुर पहुंची थी कि प्रशासन द्वारा बसों को रोककर छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक इन्टर कॉलेज , मुंगराबादशाहपुर में रोका गया । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह की टीम के द्वारा रैपिड जांच किट से बच्चों के ब्लड के माध्यम से कोविड-19 जांच किया गया जांच में सभी निगेटिव पाये गये । आशा है कि शाम तक सभी को घर के लिए भेज दिये जायेगा ।