जौनपुर : लॉकडाउन: ग्राम प्रधान की मां ने गरीबों में वितरित किया राशन

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे । लॉकडाउन से प्रतिदिन मजदूरी करने वालों के काम-धंधे बंद हो गये हैं । जिससे उनका जीविकोपार्जन ठीक ढंग से नहीं चल पा रहा है और वे सभी भुखमरी के कगार पर आ गये हैं । वहीं मंगलवार को सरायबीका के ग्राम प्रधान संतोष कुमार मोदनवाल की मां श्रीमती शांति देवी मोदनवाल ने लगभग सौ गरीब परिवारों में राशन वितरित किया । ग्राम प्रधान संतोष कुमार मोदनवाल ने कहा कि गरीबों की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं चाहता हूं कि इस आपदा में कोई गरीब परिवार भूखा न रहे । सरकार द्वारा भी गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरित कराया जा रहा है । इस अवसर पर कलावती देवी , हीरालाल सेठ , मो. इस्लाम , रामजी गुप्ता , भागीरथी चौरसिया , रामलाल यादव आदि क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे ।