महोबा

50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं तथा अधूरी सड़कों की डीएम ने विकासभवन सभागार में गहन समीक्षा की

50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं तथा अधूरी सड़कों की डीएम ने विकासभवन सभागार में गहन समीक्षा की

महोबा: जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आर0एस0गौतम की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने 50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं तथा अधूरी सड़कों की गहन समीक्षा की, जिसमें से 11 नई निर्माण की जाने वाली सड़कों में से 09 में काम शुरू होना नहीं पाया गया।एक्सईएन पी0डब्लू0डी0 ने बताया कि दो सड़कों पर काम शुरू कर दिया गया है और 09 सड़कों का एग्रीमेन्ट होने के उपरान्त जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अविलम्ब सभी सड़कों पर कार्य शुरू कर दिया जाये ताकि बारिश से पहले पूरी की जा सकें।राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में 13 निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूलों में से 02 मुढ़ारी और सूपा को छोड़कर जून तक पूरे कर दिए जायेंगें।कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मुढ़ारी और सूपा के लिए पैसा नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने में विलम्ब होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन सिंचाई मौदहा बांध निर्माण खण्ड को निर्देशित किया कि अर्जुन सहायक परियोजना में क्या-क्या करना था और क्या-क्या किया गया इस सम्बन्ध में संपूर्ण विवरण उपलब्ध करायें।उन्होनें एक्सईएन सिंचाई से बन्धी निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सिंचाई से सम्बन्धित जो भी निर्माण कार्य अधूरे हैं, उन्हे शीघ्र पूरा कराया जाये।इसके अलावा उन्होनें 50 लाख से अधिक की परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि देशव्यापी लाॅकडाउन होने की वजह से अन्य प्रदेशों से जनपद में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, एैसे में उनको सतत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद के सभी निर्माण कार्यों में उनसे काम लिया जाये।उन्होनें ये भी कहा कि मनरेगा कन्वर्जेन्स के तहत ज्यादा से ज्यादा जाॅब कार्ड धारकों को काम उपलब्ध कराया जाये।और कहा कि कार्यदायी संस्थायें समय और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
बैठक में सी0एम0ओ0 डाॅ0 सुमन, पी0डी0 डी0एन0पाण्डेय, एक्सईएन पी0डब्लू0डी0 बी0बी0 अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0सिंह, एक्सईएन सिंचाई मौदहा बांध ए0के0सिंह, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई एम0के0शाह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत लक्ष्मीकांत मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी ए0के0पाण्डे आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!